Click here for Shiv Pooja
Give positivity to the people… This is a disaster period, in this calamity, increase the positivity of people as much as you can, because this time is more than the praise of God. Here is the small Story which gives us the idea that how can we provide positivity to Other people
A Nurse entered the patient's room two hours before the operation in London to decorate and fix the vase in the room.
Just as she was working with all her passion, suddenly she asked the patient "Sir, which doctor is doing your operation?"
Without looking at the nurse, the patient said unhesitatingly, "Dr. Jabson."
The nurse heard the doctor's name and rushed to the patient, leaving his job in surprise and asked "Sir, has Dr. Jabson really accepted your operation?"
The patient said "Yes, my operations are doing the same."
The nurse said "very strange, can't believe it"
Troubled, the patient asked "But what is so strange about this?"
The nurse said, "In fact, this doctor has performed thousands of operations so far, the success ratio in his operation is 100 percent. Due to his intense busyness, it is very difficult to take time out. I am surprised how he has time to do your operation." Found?
The patient told the nurse, "It is my good fortune that Dr. Jabson has got free time and he is performing my operation."
The nurse once said "Believe me, my surprise still remains that the best doctor in the world is performing your operation !!"
After this conversation, the patient was rushed to the operation theater, the patient underwent a successful operation and now the patient is laughing and living his life.
The woman in the patient's room was not an ordinary nurse, but a psychiatric female doctor of the same hospital, whose job was to conduct the patients mentally and psychologically, to satisfy her, which the patient could not even suspect. And this time this lady doctor had done her work decorating the bouquet in the patient's room and very beautifully placed it in the heart and mind of the patient that the doctor who will do its operation is the world's famous and most successful doctor whose every operation Successful operation takes place and this positivity eradicated the fear of the patient. And he went inside the operation theater thinking that now my operation will be successful, I was worrying so much in vain.
पॉजिटिविटी दीजिये लोगों को...यह आपदा काल है, इस आपदा काल में आप लोगों की जितनी पॉजिटिविटी बढ़ा सकें उतनी बढ़ाइये , क्योंकि इस समय यह काम ईश्वर की वन्दना से भी बढ़कर है।
*पॉजिटिविटी* 😇
एक नर्स लंदन में ऑपरेशन से दो घंटे पहले मरीज़ के कमरे में घुसकर कमरे में रखे गुलदस्ते को संवारने और ठीक करने लगी।
ऐसे ही जब वो अपने पूरे लगन के साथ काम में लगी थी, तभी अचानक उसने मरीज़ से पूछा "सर आपका ऑपरेशन कौन सा डॉक्टर कर रहा है?"
नर्स को देखे बिना मरीज़ ने अनमने से लहजे में कहा "डॉ. जबसन।"
नर्स ने डॉक्टर का नाम सुना और आश्चर्य से अपना काम छोड़ते हुये मरीज़ के पास पहुँची और पूछा "सर, क्या डॉ. जबसन ने वास्तव में आपके ऑपरेशन को स्वीकार किया हैं?
मरीज़ ने कहा "हाँ, मेरा ऑपरेशन वही कर रहे हैं।"
नर्स ने कहा "बड़ी अजीब बात है, विश्वास नहीं होता"
परेशान होते हुए मरीज़ ने पूछा "लेकिन इसमें ऐसी क्या अजीब बात है?"
नर्स ने कहा "वास्तव में इस डॉक्टर ने अब तक हजारों ऑपरेशन किये हैं उसके ऑपरेशन में सफलता का अनुपात 100 प्रतिशत है । इनकी तीव्र व्यस्तता की वजह से इन्हें समय निकालना बहुत मुश्किल होता है। मैं हैरान हूँ आपका ऑपरेशन करने के लिए उन्हें फुर्सत कैसे मिली?
मरीज़ ने नर्स से कहा "ये मेरी अच्छी किस्मत है कि डॉ जबसन को फुरसत मिली और वह मेरा ऑपरेशन कर रहे हैं ।
नर्स ने एक बार बार कहा "यकीन मानिए, मेरा हैरत अभी भी बरकरार है कि दुनिया का सबसे अच्छा डॉक्टर आपका ऑपरेशन कर रहा है!!"
इस बातचीत के बाद मरीज को ऑपरेशन थिएटर में पहुंचा दिया गया, मरीज़ का सफल ऑपरेशन हुआ और अब मरीज़ हँस कर अपनी जिंदगी जी रहा है।
मरीज़ के कमरे में आई महिला कोई साधारण नर्स नहीं थी, बल्कि उसी अस्पताल की मनोवैज्ञानिक महिला डॉक्टर थी, जिसका काम मरीजों को मानसिक और मनोवैज्ञानिक रूप से संचालित करना था, जिसके कारण उसे संतुष्ट करना था जिस पर मरीज़ शक भी नहीं कर सकता था। और इस बार इस महिला डॉक्टर ने अपना काम मरीज़ के कमरे में गुलदस्ता सजाते हुये कर दिया था और बहुत खूबसूरती से मरीज़ के दिल और दिमाग में बिठा दिया था कि जो डॉक्टर इसका ऑपरेशन करेगा वो दुनिया का मशहूर और सबसे सफल डॉक्टर है जिसका हर ऑपरेशन सफल ऑपरेशन होता है और इसी पॉजिटिविटी ने मरीज के अन्दर के डर को खत्म कर दिया था। और वह ऑपरेशन थियेटर के अन्दर यह सोचकर गया कि अब तो मेरा आपरेशन सक्सेज होकर रहेगा , मैं बेकार में इतनी चिन्ता कर रहा था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें