अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर विशेष नमन सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Shiv Jal Abhishek

  Click here for Shiv Pooja

अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर विशेष नमन

**************** *गुरु अर्जुनदेव* ************* *(ज्येष्ठ शुक्ल चतुर्थी/ शहीदी दिवस)* गुरु अर्जुन देव सिखों के 5 वे गुरु थे. गुरु अर्जुन देव जी शहीदों के सरताज एवं शान्तिपुञ्ज हैं. आध्यात्मिक जगत में गुरु जी को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है. उन्हें ब्रह्मज्ञानी भी कहा जाता है. गुरु अर्जुन देव जी की निर्मल प्रवृत्ति, सहृदयता, कर्तव्यनिष्ठता तथा धार्मिक एवं मानवीय मूल्यों के प्रति समर्पण भावना को देखते हुए गुरु रामदास जी ने 1581 में पांचवें गुरु के रूप में उन्हें गुरु गद्दी पर सुशोभित किया. ग्रन्थ साहिब का सम्पादन गुरु अर्जुन देव जी ने भाई गुरदास की सहायता से 1604 में किया, जो मानव जाति को सबसे बड़ी देन है. ग्रन्थ साहिब की सम्पादन कला अद्वितीय है, जिसमें गुरु जी की विद्वत्ता झलकती है. श्री गुरुग्रन्थ साहिब में कुल 5894 शब्द हैं जिनमें से 2216 शब्द श्री गुरु अर्जुन देव जी के हैं. गुरुग्रन्थ साहिब में तीस रागों में गुरु जी की वाणी संकलित है. गणना की दृष्टि से गुरुग्रन्थ साहिब में सर्वाधिक वाणी पञ्चम गुरु की ही है. उन्होंने रागों के आधार पर ग्रन्थ साहिब में संकलित वाणियों का जो वर्गीकरण किया है, उसकी मिसाल मध्यकालीन धार्मिक ग्रन्थों में दुर्लभ है. यह उनकी सूझबूझ का ही प्रमाण है कि ग्रन्थ साहिब में 36 महान वाणीकारों की वाणियां बिना किसी भेदभाव के संकलित हुई. अर्जुन देव जी गुरु राम दास के सुपुत्र थे. उनकी माता का नाम बीवी भानी जी था. गोइंदवाल साहिब में उनका जन्म वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी संवत् 1620 (15 अप्रैल 1563) को हुआ और विवाह 1579 ईसवी में. सिख संस्कृति को गुरु जी ने घर-घर तक पहुंचाने के लिए अथाह प्रयत्‍‌न किए. गुरु दरबार की सही निर्माण व्यवस्था में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. 1590 ईस्वी में तरनतारन के सरोवर की पक्की व्यवस्था भी उनके प्रयास से हुई. गुरु जी शान्त और गम्भीर स्वभाव के स्वामी थे. वे अपने युग के सर्वमान्य लोकनायक थे, जो दिन-रात सङ्गत सेवा में लगे रहते थे. उनके मन में सभी धर्मो के प्रति अथाह स्नेह था. मानव-कल्याण के लिए उन्होंने आजीवन शुभ कार्य किए. अकबर के देहान्त के बाद जहांगीर दिल्ली का शासक बना. वह कट्टर-पंथी था. अपने धर्म के अलावा, उसे और कोई धर्म पसंद नहीं था. गुरु जी के धार्मिक और सामाजिक कार्य भी उसे सुखद नहीं लगते थे. शहजादा खुसरो को शरण देने के कारण जहांगीर गुरु जी से नाराज था. 28 अप्रैल,1606 ई.को बादशाह ने गुरु जी को परिवार सहित पकडने का हुक्म जारी किया. उनका परिवार मुरतजा खान के हवाले कर घरबार लूट लिया गया. जहाँगीर के आदेश पर श्री गुरु अर्जुन देव जी को लाहौर में भीषण गर्मी के दौरान *यासा व सियासत* कानून के तहत लोहे के गर्म तवे पर बिठाकर यातनाएं दी गई. गुरु जी ने प्रत्येक कष्ट हंसते-हंसते झेलकर यही अरदास की- *तेरा कीआ मीठा लागे॥* *हरि नामु पदारथ नानक मांगे॥* जलते विशाल तवे पर शान्त बैठे देख अत्याचारी चकित थे. फिर हुक्म हुआ कि उनके ऊपर जलती हुई रेत बरसाओ. वह भी करके देखा गया. गुरु जी ने गर्म बालू-वर्षा भी मौन रहकर सह ली. पाँच दिन तक लगातार यातनाएं देने के बाद *ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी, संवत् 1663*(12 जून,1606) को जिस स्थान पर गुरु अर्जुन देव जी का शरीर रावी नदी में विलुप्त हुआ था, वहाँ गुरुद्वारा डेरा साहिब ( जो अब पाकिस्तान में है) का निर्माण किया गया है. उन्होंने अपने पूरे जीवन काल में किसी को भी दुर्वचन नहीं कहा था इसलिए श्री गुरु अर्जुन देव जी को उनकी विनम्रता के लिए भी याद किया जाता है. गुरु अर्जुन देव जी द्वारा रचित वाणी ने भी संतप्त मानवता को शान्ति **************** *गुरु अर्जुनदेव* *************
             *(ज्येष्ठ शुक्ल चतुर्थी/ शहीदी दिवस)*
                 गुरु अर्जुन देव सिखों के 5 वे गुरु थे. गुरु अर्जुन देव जी शहीदों के सरताज एवं शान्तिपुञ्ज हैं. आध्यात्मिक जगत में गुरु जी को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है. उन्हें ब्रह्मज्ञानी भी कहा जाता है. गुरु अर्जुन देव जी की निर्मल प्रवृत्ति, सहृदयता, कर्तव्यनिष्ठता तथा धार्मिक एवं मानवीय मूल्यों के प्रति समर्पण भावना को देखते हुए गुरु रामदास जी ने 1581 में पांचवें गुरु के रूप में उन्हें गुरु गद्दी पर सुशोभित किया.
                  ग्रन्थ साहिब का सम्पादन गुरु अर्जुन देव जी ने भाई गुरदास की सहायता से 1604 में किया, जो मानव जाति को सबसे बड़ी देन है. ग्रन्थ साहिब की सम्पादन कला अद्वितीय है, जिसमें गुरु जी की विद्वत्ता झलकती है. श्री गुरुग्रन्थ साहिब में कुल 5894 शब्द हैं जिनमें से 2216 शब्द श्री गुरु अर्जुन देव जी के हैं. 
                  गुरुग्रन्थ साहिब में तीस रागों में गुरु जी की वाणी संकलित है. गणना की दृष्टि से गुरुग्रन्थ साहिब में सर्वाधिक वाणी पञ्चम गुरु की ही है. उन्होंने रागों के आधार पर ग्रन्थ साहिब में संकलित वाणियों का जो वर्गीकरण किया है, उसकी मिसाल मध्यकालीन धार्मिक ग्रन्थों में दुर्लभ है. यह उनकी सूझबूझ का ही प्रमाण है कि ग्रन्थ साहिब में 36 महान वाणीकारों की वाणियां बिना किसी भेदभाव के संकलित हुई.
                  अर्जुन देव जी गुरु राम दास के सुपुत्र थे. उनकी माता का नाम बीवी भानी जी था. गोइंदवाल साहिब में उनका जन्म वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी संवत् 1620 (15 अप्रैल 1563) को हुआ और विवाह 1579 ईसवी में. सिख संस्कृति को गुरु जी ने घर-घर तक पहुंचाने के लिए अथाह प्रयत्‍‌न किए. गुरु दरबार की सही निर्माण व्यवस्था में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. 1590 ईस्वी में तरनतारन के सरोवर की पक्की व्यवस्था भी उनके प्रयास से हुई.
                 गुरु जी शान्त और गम्भीर स्वभाव के स्वामी थे. वे अपने युग के सर्वमान्य लोकनायक थे, जो दिन-रात सङ्गत सेवा में लगे रहते थे. उनके मन में सभी धर्मो के प्रति अथाह स्नेह था. मानव-कल्याण के लिए उन्होंने आजीवन शुभ कार्य किए.
                अकबर के देहान्त के बाद जहांगीर दिल्ली का शासक बना. वह कट्टर-पंथी था. अपने धर्म के अलावा, उसे और कोई धर्म पसंद नहीं था. गुरु जी के धार्मिक और सामाजिक कार्य भी उसे सुखद नहीं लगते थे. शहजादा खुसरो को शरण देने के कारण जहांगीर गुरु जी से नाराज था. 28 अप्रैल,1606 ई.को बादशाह ने गुरु जी को परिवार सहित पकडने का हुक्म जारी किया. उनका परिवार मुरतजा खान के हवाले कर घरबार लूट लिया गया. 
                  जहाँगीर के आदेश पर श्री गुरु अर्जुन देव जी को लाहौर में भीषण गर्मी के दौरान *यासा व सियासत* कानून के तहत लोहे के गर्म तवे पर बिठाकर यातनाएं दी गई. गुरु जी ने प्रत्येक कष्ट हंसते-हंसते झेलकर यही अरदास की-
                 *तेरा कीआ मीठा लागे॥* 
                 *हरि नामु पदारथ नानक मांगे॥*
                  जलते विशाल तवे पर शान्त बैठे देख अत्याचारी चकित थे. फिर हुक्म हुआ कि उनके ऊपर जलती हुई रेत बरसाओ. वह भी करके देखा गया. गुरु जी ने गर्म बालू-वर्षा भी मौन रहकर सह ली.
                   पाँच दिन तक लगातार यातनाएं देने के बाद *ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी, संवत् 1663*(12 जून,1606) को जिस स्थान पर गुरु अर्जुन देव जी का शरीर रावी नदी में विलुप्त हुआ था, वहाँ गुरुद्वारा डेरा साहिब ( जो अब पाकिस्तान में है) का निर्माण किया गया है. उन्होंने अपने पूरे जीवन काल में किसी को भी दुर्वचन नहीं कहा था इसलिए श्री गुरु अर्जुन देव जी को उनकी विनम्रता के लिए भी याद किया जाता है. 
                  गुरु अर्जुन देव जी द्वारा रचित वाणी ने भी संतप्त मानवता को शान्ति का सन्देश दिया. सुखमनी साहिब उनकी अमर-वाणी है. करोडों प्राणी दिन चढते ही सुखमनी साहिब का पाठ कर शान्ति प्राप्त करते हैं. सुखमनी साहिब में चौबीस अष्टपदी हैं. सुखमनी साहिब राग गाउडी में रची गई रचना है. यह रचना सूत्रात्मक शैली की है. 
                  इसमें साधना, नाम-सुमिरन तथा उसके प्रभावों, सेवा और त्याग, मानसिक दुख-सुख एवं मुक्ति की उन अवस्थाओं का उल्लेख किया गया है, जिनकी प्राप्ति कर मानव अपार सुखों की उपलब्धि कर सकता है. सुखमनी शब्द अपने-आप में अर्थ-भरपूर है. मन को सुख देने वाली वाणी या फिर सुखों की मणि इतना
का सन्देश दिया. सुखमनी साहिब उनकी अमर-वाणी है. करोडों प्राणी दिन चढते ही सुखमनी साहिब का पाठ कर शान्ति प्राप्त करते हैं. सुखमनी साहिब में चौबीस अष्टपदी हैं. सुखमनी साहिब राग गाउडी में रची गई रचना है. यह रचना सूत्रात्मक शैली की है. इसमें साधना, नाम-सुमिरन तथा उसके प्रभावों, सेवा और त्याग, मानसिक दुख-सुख एवं मुक्ति की उन अवस्थाओं का उल्लेख किया गया है, जिनकी प्राप्ति कर मानव अपार सुखों की उपलब्धि कर सकता है. सुखमनी शब्द अपने-आप में अर्थ-भरपूर है. मन को सुख देने वाली वाणी या फिर सुखों की मणि इत्यादि.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Quotes for Anniversary 😍😁❤️❤️

Today is our first Marriage anniversary . My husband awaken before me in the morning . He made anniversary wish and handed me a beautiful card and note of beautiful Quotes I want to share with you ❤️💗 Two Keys to a lasting marriage.. Respect and Communication I only want to be with you twice.. now, and forever. My love for you is like a circle, it has no end.. Love begins in a moment, grows over time,and lasts for eternity. A wedding is just like a funeral except that you get to smell your own flowers. Anniversary is repetition of promises made with each other, love gets stronger.   There's always that one person who'd do anything for you. that's the one you should marry. In a happy marriage it is the wife who provides the climate, the husband the landscape. All my love for you FREE! wishing u a very happy ANNIVERSARY.! Love begins in a moment, grows over time, and lasts for eternity..

Trending Quotes for today

Quotes for Anniversary